प्रणय

प्रणय
प्रणय

Monday, 19 September 2016

तू  कहीं  से  भी  लेजा   कहीं  से  भी    मुझे    जाना पड़े
ऐसे सितम न कर की मेरे यार को मुझसे  दूर  जाना पड़े

तू शाख  काट ले पर थोड़ा सोचना
कहीं इन परिंदो को दूर न जाना पड़े

मुझे  तेरी  महफ़िल  में शरीक  होना  गवारा है
पर ऐसी गुस्ताखी न करना कि वहां से जाना पड़े

कुछ ही पल मयस्सर हैं दिल्लगी को हमारे
कल कहीं इस मुसाफिर को दूर न जाना पड़े

आज देखने दे जिस्म के इन नज़ारों को
कल कहीं नज़ारों से रुखसत हो जाना न पड़े

तुम्हे जाना है तो जाओ मेरी मिलकियत से
फिर   कहीं   कल  तुम्हे  पछताना  न  पड़े

नाम मेरा आज बदनाम है इन गलियारों में
कल कहीं इन गलियारों को शर्माना न पड़े

आज  नज़रअंदाज  किया  गया  पर मंज़ूर  है
कल कहीं मेरे दरबार में तुम्हे गिड़गिड़ाना न पड़े

Sunday, 18 September 2016


 लोग   मिले   खूब   मिले  बखूब  मिले
तुम जैसे मिलें तो हर राह मिले  हर रोज़ मिले

दौर-ए-दुश्मनी  हो  गई  बहुत  चलो  गले  मिलें
कल परसो नही आज ही और इसी वक़्त मिले

कलन्दरी  देखने  नही  मिली  जो  इधर  देखी
ऐसी बादशाहों की बस्ती में जाने को रोज़ मिले

आँखों  के  जादू को  बयां  क्या करूँ  कैसे करूँ
बस इन पलकों की पालकी में बैठने को रोज़ मिले

कैसे कैसे वक़्त से गुजरा हूँ ऊबड़ खाबड़
मोहब्बत के कुछ पल भला मुझे रोज़ मिले

दर दर  भटक  लिया है  बहुत   रो   लिया है बहुत
दरिया किनारे की ठंडक और यह आवाज़ मुझे रोज़ मिले

हाल चाल पूछ लिए लोगों ने बहुत वो भी बार बार
अब झूठे  सवालों से दूर माँ का  मुझे प्यार मिले




Friday, 2 September 2016



                                                  ताक रही आज भी एक कुर्सी है 


लहलहाती फसलों को देख ,
करती उनकी देखरेख,
जीवन उसका गुजर गया ।

जिन सुनहली फसलों ने ,
कर दी  पैदा थी चमक ,
उसकी आँखों में ,
आज फसल की जगह ,
खड़ी एक इमारत है ।

किसान का बेटा अन्यत्र गया ,
छोड़ किसानी कहीं दूर गया ,
कोई न ताक रहा है उसको ,
पर ताक रही एक कुर्सी है ।

जिसमे बैठता निहारता उसका बाप था ,
फसलों को देखता वो बार बार था ,
घर में ख़ुशी -सम्रद्धि लाता था ,
पर उसके बेटे को ये धंधा न भाता था  ।

लुट गयी जमीन कर्ज में आके ,
न कर पाया किसानी बुढापे में आके ,
अब कोई न ताकता उसकी फसल आके ,
पर ताक रही आज भी एक कुर्सी है ।

कई साल बाद कोई वहां आया ,
दौड़ा-दौड़ा बापू चिल्लाया ,
पता चला किसान का लड़का आया,
आज कोई न ताक रहा उसको ,
न ही जान रहा है उसको ,
पर ताक रही आज भी एक कुर्सी है ।

सुनाने वो ये खबर था आया ,
बन कृषी वैज्ञानिक था वो आया ,
बापू का आशीर्वाद लेने था आया ,
किसी को न देख वो सकपकाया ।

कोई न उसको पहचान रहा ,
न कोई उसको जान रहा ,
कोई उसकी राह न ताक रहा ,
पर ताक रही आज भी एक कुर्सी है । 

=======================================================









Wednesday, 31 August 2016



                                                                       पानी की बूँद 

खिड़की  के कांच  में पानी की बूंद ,
पुरानी गली लकड़ी में लगी फफूंद ,
पानी के कारण नज़ारा धुंधला है ,
देखना धुंधलेपन में मेरी भी एक कला है |

बुँदे कांच में खिसकती हैं ,
समय सी एक नहीं रहती हैं  ,
कुछ बुँदे निशाँ बन जाती हैं ,
वही पड़े पड़े सूख जाती हैं |

बाकी बूंदो की तरह वो क्यों न बही ,
क्यूँ रूकावटे वो ऐसे सहीं ,
की रूककर वहीँ निशान हो गयी,
कांच में अनचाही मेहमान हो गयी ।

उस बूंद को बह जाना था ,
बारिश की कहानी कह जाना था ,
रूककर उसने ऐसा निशान दिया ,
जैसे कोई अहसान किया ।

अरे! पगली तेरे ये निशान पुछ जायेंगे ,
बनने चली थी अमिट निशानी ,
एक पोछ में मिट जायेंगे ,
बह जाती तो अच्छा होता,
न जिल्लत होती न अनचाहा निशान होता ।

=======================================




आज नया सवेरा देखा

आज नया सवेरा देखा ,
उगता सूरज, बनता समां देखा,
उगती कलियाँ देखीं
चहचहाती चिड़िया देखीं |

इतने दिन सोते रहे ,
अँधेरे में ही जीते रहे ,
आज उजाला स्वर्णिम देखा,
अरुण का रंग सिंदूरी देखा |

आज तक कचरे वाली गलियां देखीं,
उठती  धुंध  और धुंआ देखा  ,
पर आज गलियाँ साफ़ देखीं,
और हवायों को स्वच्छ देखा |

रात भर किन किन जीवों की आवाजें सुनी ,
निर्मम , चुभती  और बेसुरी सुनी ,
आज कोयल की मीठी आवाज़ सुनी ,
आवाज़ सुरीली  और नर्म  सुनी |

कल तक हमने कड़कती भयानक बीजली देखी,
रातों का दुर्दांत कोलाहल देखा ,
आज ममतामयी सुबह में सुकून वाली वर्षा देखी ,
सुबहों का लहराता आंचल देखा |

कचरे बिनने वाली अम्मा देखी ,
स्कूल जाते बच्चे देखे ,
बनती जलेबी गर्म देखी ,
झुण्ड में जाते पक्षी देखे |

आज सुबह सुहानी देखी,
एक कहानी पुरानी देखी,
आज नया अहसास हुआ,
ओस को जब मैंने छुआ |

अरसे बाद ऐसी सुबह आयी,
बचपन की यादें संग लायी ,
रोटी में लिपटी वो शक्कर मलाई,
माँ ने जो खेलने जाने से पहले खिलाई|

========================================





Monday, 29 August 2016

                                                           

                                                                हुस्न - ए - जहाँ 
कश्ती सी निगाहों से न देखो तुम ,
डर  है मुझे क़यामत आ जायेगी ,
और जो अगर हुस्न-ए- जहाँ  तू कुछ बोल गयी ,
बस फिर तस्वीर सी वो बातें आँखों में बस जायेंगी , 
डरता हूँ मैं कातिलाना हर  अदा का जो असर है ,
क्या खूबसूरती कुछ छोड़ तो देता रब कसर है ,
आँखें भी किस साचें में ढाली हैं ,
कँवल सी बनाकर साँचें से निकाली है ,
जिस्म में जैसे संगमरमर की चमक है ,
जैसे कोई स्फटिक की धमक है ,
बेहतर है मजहबी परदे में तो है ,
कम से कम दुनिया सलामती में तो है ,
दुआ रहेगी की तू हर चांदनी की रात दिख जाये ,
चांदनी का थोड़ा  घमण्ड तोड़ जाये  ,
ऊपर से चाँद देख  तुझे अपनी चांदनी भूल जाये  ,
अरुण की पहली किरण तेरे चरणों में पड़ जाये ,
सूर्य स्वयं अपना तेज़ त्याग तेरी आराधना कर जाये ,
अप्सराएं  स्वर्ग से  उतर  तेरे दर्शन को आयें ,
इंद्र देख तुझे कहीं उर्वशी को न भूल जाये ,
रावण तुझे उठा  सीता को न छोड़ जाये,
पर इंद्र और रावण को चेतावनी है ,
भीषण सा युद्ध धरती में न हो जाये ,
दैवीय  शक्तियां मानवीय शक्तियों से न हार जायें  ,
धरती का है जो धरती में ही रहेगा ,
अप्सराएं हमने नहीं मांगी थी, चाहे जो हो जाये,
खूबसूरती ये अवतरित हुई इस धरा में यहीं रहेगी ,
मनमानी नहीं आकाशीय ताकतों की ऐसे चलेगी ,
चाँद तरसे, सूरज तरसे , तरसे पूरा इंद्रलोक ,
ये जिस्म जैसा कोई जिस्म नहीं ढूढ लो पूरा मृत्यलोक ,
रूप अलौकिक सुंदरता का  अद्भुत पर्याय  है,
आज ये एलान है तू प्रणय से है और ये प्रणय तुझसे है  ,
जो मैं नहीं तो तू नहीं और तू नही तो मैं नहीं ,
जो कल्पनाओं के द्वार मैंने बन्द किये,जिसने तुझे ये रूप दिए ,
झुर्रियां तेरे रुख़्सारों में आएँगी और चमक तेरी फीकी पड़ जाएगी ।


--------------------------------------------------------------------------------------------




Sunday, 28 August 2016

                                      

                                      मृत्यु
अभिशाप नहीं वरदान है ,
कष्ट नहीं मुक्तिधाम है ,
बंधन नहीं आजादी है ,
आबादी है ये नहीं बर्बादी है |

झूठे हैं वो कहते जो मृत्यु विकराल है ,
ये आती तो आता आकाल  है ,
सतह की छाँव नहीं गहरा पाताल है ,
ये सुर नहीं बेसुरा बजता ताल है |

मृत्यु मुक्ति इस जगत से,
मृत्यु मुक्ति इस जलन से,
मृत्यु मुक्ति ओहापोह से,
मृत्यु मुक्ति धर्म-कर्म से |

मंझधार में जीवन हमेशा,
मृत्यु तो किनारा है ,
सुख ढूढते रहे हमेशा ,
मृत्यु तो स्वयं सुख है|


जिसकी अराधना की जीवन भर,
उसका ही तो  यह   बुलावा है ,
मृत्यु ही परमसत  है ,
न रचा किसी का छलावा है |

तुम डरते क्यूँ हो उससे,
गले जिसको लगाना है ,
क्यों बचते तुम हो उससे,
विलीन जिसमे हो जाना है|

मृत्यु सत्य , मृत्यु विराम ,
जीवन असत्य, दुःख अविराम,
मृत्यु खुशहाली, मृत्यु बहाली ,
जीवन बंधन, मचलती बेहाली |

चलो आरती मृत्यु की गायें ,
ताकि मृत्यु सुगम ही आये ,
कितने पत्थरों में फूल हमने चढ़ाये,
चलो आज मृत्यु मंदिर बनाएं  |

-------------------------------------------------------------------